Display bannar

सुर्खियां

रालोद प्रत्याशी कर्नल उमेश वर्मा कर रहे तूफानी जनसम्पर्क


आगरा : उत्तरी विधान सभा के रालोद प्रत्याशी कर्नल उमेश वर्मा चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते| सुबह तड़के से लेकर देर रात तक वो क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति से मिलने का भरसक प्रयास कर रहे हैं| उनका तूफानी गति से लोगों से मिलने का सिलसिला लगातार जारी है| खुद उमेश वर्मा ने दावा किया है की वो अपने क्षेत्र के लगभग अस्सी प्रतिशत लोगों से संपर्क कर चुके हैं|

(Advertisement)

कर्नल उमेश वर्मा ने बताया की उनका ये जनसमपर्क अभियान चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी आठ फरबरी देर रात तक यूँ ही जारी रहेगा| इस श्रृंखला में उत्तर विधानसभा के रालोद प्रत्याशी कर्नल उमेश वर्मा ने जनसम्पर्क किया और वहाँ के क्षेत्रीय निवासियों ने फूल मालाओं से लाध कर जीतने का आशीर्वाद देते हुए स्वागत किया।

(Advertisement)

रोजाना अलग-अलग क्षेत्रो मे जनसम्पर्क कर मतदाताओ से मतदान कर अच्छे नेता को चुनने की अपील कर रहे है |