Display bannar

सुर्खियां

टीला गौकुल पुरा मे हुआ अतुल वशिष्ठ का जौरदार स्वागत



आगरा : दक्षिण विधानसभा से जन अधिकार मंच पार्टी के प्रत्याशी व पर्यावरण प्रबंधन आस्ट्रेलिया अतुल कुमार वशिष्ठ ने दक्षिण क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा। सुबह 9 बजे से पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओ के साथ वह चुनाव प्रचार को निकले | 
(Advertisement)

गाँवों के टीला गौकुल पुरा पर जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया| अतुल कुमार वशिष्ठ जनता का स्नेह पाकर कहा कि पिछले वर्षों में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य बहुत कम हुए है अगर जनता आशीर्वाद देती है तो वह दक्षिण क्षेत्र विकास का हकदार है और विकास दिलाएंगे और विकास कार्यो की गंगा बहा देंगे। उन्हें विश्वास है की जनता उन्हें आशीर्वाद अवश्य देगी और विजयी बनायेगी| उन्होंने अशोक नगर, नाला टीला, विनय नगर, टीला गौकुल पुरा, बीधा नगर आदि में जनसंपर्क किया।

(Advertisement)