आगरा : मथुरा निवासी खुशबू पाँच बहन-भाइयो मे तीसरे नंबर की बेटी है दो बहनो की शादी हो चुकी है पिता मानिक चंद लोगो से रुपये ले कर लड़कियो की शादी करवाने का काम करता है जब बेटी ने अन्य लड़कियो की तरह आने अपने पिता की बात मानने से इंकार कर दिया तो गुस्साये हुए पिता ने बेटी के चहरे पर तेज़ाब फेक दिया| जिसे खुशबू झुलस गयी जब डाक्टरों ने आगरा के एसएन मेडिकल कालेज मे रेफर किया तो 102 व 108 नंबर डायल करने पर भी कोई एंबुलेंस न मिली तो गंभीर हालत मे ही प्राइवेट एंबुलेंस कर आगरा मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया|
डॉ० आरके नैयर ने बताया की ये बहुत ही गंभीर बात है की तेज़ाब से झुलसी हुई महिला को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गयी| इस पर एमडी को पत्र लिख कर संतुष्टि की जाएगी|
कस्बो मे खुले आम बिकता है तेज़ाब
आम तौर पर जब कोई घटना होती है तो चेकिंग की जाती है उसके बाद सब शांत हो जाते है और फिर से कस्बो मे खुले मे तेज़ाब की बिक्री होने लगती है|