आगरा : आइये! पहले तो आपको नवागत एसएसपी से मिलते है ये कुशीनगर निवासी दिनेश चंद्र दुबे 2005 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। आपको बता दे पहले ये पीपीएस अधिकारी के रूप में 1995 में आगरा के हरीपर्वत और कोतवाली में सीओ रह चुके हैं।
क्या होगी प्राथमिकता
एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे ने कहा कि जुआ, सट्टा और अवैध शराब की बिक्री जैसे किसी अवैध कार्यो में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानों पर शत प्रतिशत सुनवाई होगी और एफआइआर दर्ज होगी। ट्रैफिक में सुधार को बेहतर उपाय किए जाएंगे। पुराने अनसुलझे मामलों के लिए अलग-अलग अधिकारियों की टीमें बनाई जाएंगीं।
बयान बना चर्चा का विषय
थानों और चौकियों पर भ्रष्टाचार के मामले पर एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे ने चार्ज लेने के बाद तीखे तेवर दिखा दिए। प्राथमिकता बताने के दौरान थानों में भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके रहते हुए थानों में रिश्वत लेकर अभियुक्तों को नहीं छोड़ा जा सकेगा। अगर हवालात बिकेगी तो कुर्सी छोड़ दूंगा। उनका यह बयान महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।