आगरा : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के ऊर्जा भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि सरकार हर गांव, गरीब को उजाला पहुंचाने का कार्य कर रही है। सरकार की नई योजना के तहत ईमानदार उपभोक्ता शामिल हो रहे हैं। अवैध कनेक्शन धारक व कटिया डालकर बिजली प्रयोग करने, वालों के लिए ऐसा शुभ अवसर दिया जा रहा है कि उपभोक्ता अपने कनेक्शन को वैध करायें। घरेलू कनेक्शन में कामर्शियल चलाने वाले उसे कामर्शियल में बदलवायें, लोड 5 किलोवाट के स्थान पर 25 किलोवाट प्रयोग करने वाले अवसर का लाभ उठायें और उस कनेक्शन का उचित लोड बढवायें। उन्होंने बताया कि ईमानदार उपभोक्ता सरकार के लिए टास्क फोर्स का कार्य करेगा।
बिजली चोरी रोकना प्राथमिकता है इसलिए ईमानदार उपभोक्ताओं से अपील है कि बिना मौका गवाये इसका फायदा उठायें । यदि इस विशेष मौके का फायदा नहीं उठाया तो इसके बाद बिजली चोरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करेगी, जिसमें पहले पकडे़ जाने पर पांच साल तथा दूसरी बार पकड़े जाने पर सात साल की सजा हो सकती है। जो लोग इस अभियान का लाभ नहीं उठायेंगे उन्हें सलाखों के पीछे भेजना जरूरी होगा। इसलिए सरकार सभी को मौका देना चाहती है। उन्होंने बताया कि बिजली फीडरों पर बिल जमा किया जा रहा है।