आगरा : प्रदेश मे योगी सरकार के आते ही लोगो मे खुशी बढ़ती जा रही है और खुशी बढ़े भी क्यो न आखिर अब वो कार्य भी योगी सरकार कर रही है जिस पर पिछली सरकार का कतई ध्यान नहीं गया| आगरा के कमला नगर मे तो मामला बिलकुल ही उलट है यहाँ तो पिछली सरकार से ताल्लुक रखने वाले पूर्व लोक सेवा आयोग के अनिल यादव ने अपने घर के बाहर सत्ता का फायदा उठाते हुए अपने पड़ोसियो का ही जीना दुश्वार कर दिया था| आगरा मे कमला नगर एक पोर्श कालोनियों की लिस्ट मे शुमार है और आपको शायद यकीन न हो की यहाँ की रोड अनिल यादव ने अपनी दबबंगाई से बेरियर लगा कर वर्षो से रोक रखी थी|
बेरियर की वजह से लंबा रास्ता करना पड़ता था तय
बेरियर कालोनी के बीच मे लगे होने की वजह से आसपास के लोगो को लंबा रास्ता तय करना पड़ता था पर मजबूर पड़ोसियो ने आज तक अपने पड़ोसी अनिल यादव का विरोध सिर्फ इसलिए नहीं किया क्योकि अगर वो कही शिकायत करे तो वो उनसे जत्तीय दुश्मनी न निकालने लगे लेकिन जब मामला मीडिया में आया तो पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। पुलिस की टीम ने कमला नगर मे पहुँच कर खुद बेरियर हटा कर पड़ोसियो को भय मुक्त किया| कमला नगर के चौकी इंचार्ज मनोज शर्मा ने बताया कि अनिल यादव के घर के सामने लगा बैरियर को हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि अनिल यादव ने लोक सेवा आयोग भर्तियों में भी कई तरह के घोटालों को अंजाम दिया है।