Display bannar

सुर्खियां

महज 15 दिन मे बदल जाएगी ताजनगरी की हालत-डीएम

आगरा : जिलाधिकारी गौरव दयाल ने शिविर कार्यालय पर अवस्थापना निधि की बैठक करते हुये अधिकारियों से कहा कि ताजनगरी के विकास हेतु भविष्य को दृष्टिगत रखते हुये ऐसे प्रस्ताव तैयार करें जिससे आगरा का समुचित विकास हो सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से कहा कि वे महानगर की सड़कों की स्थिति को सुधारें तथा विभिन्न चौराहों तथा डिवाइडरों को 15 दिन में दुरूस्त करायें। एमजी रोड-2 की स्थिति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सेतु निगम से कहा कि वे लम्बित परियोजनाओं के अतिरिक्त एसपी ट्रैफिक से समन्वय स्थापित कर भविष्य की योजनाओं पर विचार करें।    
     
       जिलाधिकारी ने नगर निगम से कहा कि गन्दगी करने वालों के चालान जरूर काटें और विभिन्न क्षेत्रों में ईदगाह, कैण्ट, राजामण्डी, तथा बस स्टैण्डों के आस-पास सफाई कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निरन्तर करायें। सड़कों चौराहों को साफ-सुथरा रखने के लिए विशेष अभियान चलायें। उन्होंने जोनल, पम्पिगं स्टेशनों की दुर्दशा सुधारने के लिए कहा कि अपग्रेडेशन हेतु प्रस्ताव तैयार करायें। उन्होंने जल निगम, एडीए, सिंचाई सहित अन्य विभागों को निर्देश दिये कि अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का भ्रमण कार्यक्रम होगा जिसके लिए सभी विभागों को अपने प्रस्ताव तैयार कर आगामी 8 मई को बैठक में प्रस्तुत करने होंगे।