Display bannar

सुर्खियां

डीएम बोले बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम पर आर्थिक सहायता की खबर फर्जी... जाने क्या है मामला


आगरा : जिलाधिकारी गौरव दयाल ने ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना‘‘ के नाम पर की जा रही धांधली के सम्बन्ध में बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर एक लाख की सहायता प्रदान किये जाने से सम्बन्धित फर्जी आवेदन-फार्म कतिपय लोगों द्वारा वितरित किये जा रहे हैं जो कि अवैधानिक/फर्जी हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा नगद भुगतान किये जाने का किसी भी प्रकार का प्राविधान नहीं है। 

उन्होंने उप जिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र में अवैधानिक रूप से फार्म वितरित किये जाने की सूचना मिलने पर जांच कराते हुये त्वरित गति से उन स्थानों पर छापा डालकर इस अवैधानिक कार्य में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध तत्काल संगत धाराओं में कानूनी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उन्होंने सभी डाकघरों के बाहर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का फार्म स्वीकार नहीं किया जायेगा की जानकारी चस्पा करायें।