खबर : कामरान वारसी, आगरा
आगरा : ताज नगरी में अपराधियों का बोल बाला है। अपराध से ताज नगरी आगरा थर्रा उठी है । सड़कों पर सरेशाम हत्याएं हो रही है। लूट की वारदात जैसी घटना तो अब आम हो चुकी है। व्यापारी सुरक्षित नहीं । महिलाओं व युवतियो का निकलना दूभर है । आए दिन लूट हत्या डकैती जैसी संगीन वारदात में हो रही है और आगरा पुलिस है कि ड्यूटि पर भी सो रही है। जिले के पुलिस कप्तान दिनेश चंद्र दुबे जनपद वासियों की सुरक्षा के लाख दावे और वादे करें मगर सच्चाई कैमरे के सामने कैद यह नजारा आगरा पुलिस की सच्चाई का आईना है। गश्त का नाम लेकर पीआरवी वैन में एससी चला कर पुलिस चैन की नींद सोती है। चौकियों पर ताले लटके मिले हैं| ये वायरल विडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है|
पुलिसकर्मी आम आदमी की सुरक्षा के दावे करें और अपराध से निश्चिंत होकर चेन की नींद ले तो जानिये कि आगरा में अपराध कैसे कम होगा। कैमरे में कैद यह नजारा तो मात्र एक उदाहरण है जबकि जिले के पुलिस कप्तान को यह मालूम होना चाहिए कि चौकियों पर ताले लटके हो और पीआरवी वैन में पुलिस कर्मी आराम की नींद ले, तो ऐसे में पुलिस कप्तान को समय-समय पर औचक निरीक्षण कर दिशा निर्देश देकर क्षेत्रीय पुलिस की कार्य प्रणाली में बदलाव करने की जरूरत है । जिससे आगरा पुलिस अपराधियों और अपराध पर लगाम लगा सके।