Display bannar

सुर्खियां

अगर आप आइस्क्रीम खाते है तो हो जाइये सावधान... देखे विडियो

खबर : कामरान वारसी, आगरा 



आगरा : आपको आइस्क्रीम के नाम पर जहर मिल रहा है क्योंकि जिस आइस्क्रीम का स्वाद आप को अपनी ओर खींच रहा है वो आप को बीमारी की जद में ले जा सकता है। ऐसा ही एक मामला आगरा में सामने आया है जहां आइस्क्रीम को एक्सापायर एसिन्स और गन्दगी में बनाया जा रहा था जब इस बात की जानकारी सहायक खाद्य आयुक्त विनीत कुमार को हुई तो उन्होने फैक्ट्री में छापामार इस पूरे काले कारोबार का भाण्डाफोड़ कर दिया। फैक्ट्री थाना हरीपर्वत शास्त्री नगर लगंड़े की चौकी की क्षेत्र में राधिका फूड प्रोडक्ट्स के नाम से चल रही थी। वहीं अगर इस फैक्ट्री के बने प्रोडक्ट्स की बात की जाए तो ताजनगरी के हर गली महोल्ले में इनकी पहुंच है। ऐसे में अन्दाजा लगाया जा सकता है की लोगों के स्वास्थ से गाढ़ी कमाई के लिए आइस्क्रीम के नाम पर जहर परोसा जा रहा था।


सूत्रों की माने तो शुगर की जगह भी बड़े पैमाने पर सैकरीन का इस्तेमाल किया जा रहा था। वहीं इस मामले पर सहायक खाद्य आयुक्त विनीत कुमार का कहना था कि दूध और आइस्क्रीम के दो नमूने लिये गये है जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी वहीं एसिन्स नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।