Display bannar

सुर्खियां

बिटकॉइन खरीदते ही अमीर हो जायेंगे आप... जाने कैसे

नयी दिल्ली:  नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिये जाने के बीच देश के एक प्रमुख उद्योग मंडल ने कहा है कि क्रिप्टो करेंसी यानी बिटकॉइन पर नियामक को गौर करना चाहिये और बेहतर नियमन के साथ यह डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। बिटकॉइन एक आभासी मुद्रा है। हाल के समय में वैश्विक वित्तीय लेन-देन और भुगतान के रूप में बिटकॉइन चर्चित हुआ है लेकिन क्रिप्टो करेंसी को नियमित करने के लिये कोई दिशानिर्देश न होने से यह काफी जोखिमपूर्ण मुद्रा बनी हुई है। इसकी क़ीमत दिनो रात बढ़ रही है अगर अभी कोई खरीदता है तो उसकी बढ़ी हुई क़ीमत पर उसे बेच सकता है| अमीर होने का ये सबसे आसान तरीका है| 

बिटकॉइन पर उद्योग का नजरिया सामने रखते हुये कहा गया है कि एक उद्योग मंडल के नाते मुझे लगता है कि यह अवधारणा अथवा प्रौद्योगिकी (बिटकॉइन) उचित नियमन के साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का एक बेहतर साधन सृजित करने का अच्छा अवसर है। नियामकीय एजेंसियों को इस पर गौर करना चाहिये और चर्चा होनी चाहिये।’’ उन्होंने कहा कि एक उद्योगजगत के मंच के नाते पीएचडी चैंबर ने इस मुद्दे पर अपने सदस्यों के बीच जागरुकता बढ़ाने का काम किया है। इसमें क्या सही है और क्या गलत है उन बिंदुओं को सामने रखा गया है। यदि इस प्रौद्योगिकी को उचित नियमन के साथ अमल में लाया जाता है तो यह डिजटल लेनदेन का सस्ता और बेहतर साधन बन सकती है।