डायबिटीज और बीपी के साथ सजा काट रहे हैं जिला जेल के कैदी
आगरा : जिले जेल के ज्यादातर मरीज डायबिटीज व बीपी की समस्या को साथ लेकर अपनी सजा काट रहे हैं। यह बात आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) द्वारा जिला जेल में स्वास्थ्य शिविर में कैदियों का परीक्षण करने के बाद सामने आयी। शिविर में 590 पुरुष व 30 महिला कैदियों का स्वास्त्य परीक्षण किया गया।
आगरा आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरएस कपूर ने बताया कि 620 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सबसे अधिक मरीज डायबिटीज व ब्लड प्रेशर (बीपी) की समस्या के थे। शिविर में कैदियों की डायबिटीज भी जांची गई। आंखों की रोशनी कम होने के कारण कम दिखाई देने में समस्या महसूस होने वाले मरीजों की आंखें जांचकर नम्बर दिए गए। इसके साथ त्वचा में इनफेक्शन, जोड़ों का दर्द, दांतों की समस्या के भी मरीज थे। डॉ. कपूर ने बताया कि चश्में के नम्बर देने के बाद मरीजों के चश्में भी जल्दी बनवाए जाएंगे। परीक्षण करने वाले डॉक्टरों में आईएमए सचिव डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. वाईबी अग्रवाल, डॉ. एसके कालरा, डॉ. पूनम अग्रवाल, डॉ. रंजू अग्रवाल, डॉ. डीपी शर्मा, डॉ. बीपी बघेल, डॉ. सीमा सडाना, डॉ. निखिल गुप्ता आदि थे