नितिन गडकरी देंगे आगरा को ये बड़ी सौगात.... जाने
आगरा : ताजनगरी में पेयजलापूर्ति की समस्या अब जल्दी दूर हो जायेगी। केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आगरा के सांसद एवं अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो0 रामशंकर कठेरिया से आगरा में यमुना नदी पर बैराज बनबाने का वायदा किया है। बैराज के लिए धनराशि की सारी व्यवस्था उनका मंत्रालय करेगा।
यह बात गुरूवार को दिल्ली में मिलने पहुंचे आगरा के सांसद रमाशंकर कठेरिया से माननीय गडकरी ने कही। कठेरिया ने उन्हे 10 दिसम्बर 2016 को आगरा में आकर की गई घोषणओं की याद दिलाई, जिसमें उन्होने आगरा में बैराज बनवाने का ऐलान किया था। इस पर गडकरी ने कहा कि उनका ही मंत्रालय आगरा में बैराज बनवायेगा और जल्दी ही इसके लिए डीपीआर बनाकर धनराशि जारी कर दी जायेंगी।इसके अलाबा आगरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग का भी काम सितम्बर में शुरू करा दिये जाने का आश्वासन सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री ने दिया है। यह मार्ग आगरा से एत्मादपुर, अवागढ़ होता हुआ बरेली तक 200 किमी का बनेगा। जिसकी लागत एक हजार करोड़ की निर्धारित की गई है। इसी तरह उत्तरी बाई पास के निर्माण को भी गडकरी ने हरी झण्डी दे दी है। जुलाई अगस्त तक इसकी डीपीआर तैयार हो जायेगी और सितम्बर में काम शुरू हो जायेंगा। आगरा का पूरा रिंग तैयार होने में 12 किमी का ग्वालियर रोड पर जो अधूरा मार्ग पड़ा है उसे भी केन्दीय सड़क परिवहन राजमार्ग द्वारा तैयार कराया जायेंगा। इससे आगरा में रिंग रोड़ पूरा हो जायेंगा और शहर को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जायेंगी।