बेरोजगारो को फ्री O' Level कोर्स कराएगी योगी सरकार... यहाँ करे रजिस्ट्रेशन
आगरा : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के अनुसार पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को भारत सरकार से अधिकृत संस्था डोयक से मान्यता प्राप्त कार्यरत संस्थाओं द्वारा ‘‘ओ‘‘ लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिये जाने की योजना है। इस योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले प्रदेश के पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को ‘‘ओ‘‘ लेबल का कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। प्रशिक्षण के लिए इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आवश्यक है। आवेदक के अभिभावक की ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय एक लाख रूपये निर्धारित है। प्रशिक्षार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। ‘‘ओ‘‘ लेबल के कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष की होगी।
उन्होंने बताया कि ‘‘ ओ‘‘ लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत लाभार्थी द्वारा प्रवेश लेकर प्रतिपूर्ति की जाने वाली धनराशि क्रमशः 15 हजार रूपये तक की प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा सीधे संस्था को बिना किसी विलम्ब के की जायेगी या लाभार्थी द्वारा संस्था को पूरी फीस जमा कर दी गयी हो तो ऐसी स्थिति में रसीद को संस्था से सत्यापित करने के बाद ‘‘ओ‘‘ लेबल हेतु 15 हजार की प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा सीधे लाभार्थी को दी जायेगी। ‘‘ओ‘‘ लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु निर्धारित आवेदन पत्र या रजिस्टेशन हेतु कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, मकान नं0 760, सेक्टर-14 आवास विकास कालोनी नियर करकुंज चौराहा, सिकन्दरा से प्राप्त कर आवश्यक संलग्नकों (जाति, आय प्रमाण पत्र, एवं शैक्षिक प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो) आवेदन पत्र दो प्रतियों में जमा करना होगा।