Display bannar

मेदांता के डॉक्टर करेंगे इस दिन रेनबो में निःशुल्क ऑपरेशन... जाने



अगरा : आज रेनबो हॉस्पिटल में आगरा विकास मंच के सहयोग एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें सोना रेनबो कार्डियक केयर सेंटर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेदांता के प्राख्यात डॉ० प्रवीण चंद्रा एवं उनकी टीम के सदस्य डॉ० विनीत गर्ग एवं डॉ० प्रवेग गोयल के सहयोग से निर्धनों का नि:शुल्क बलून माइट्रल वॉल्वो प्लास्टी ऑपरेशन किये जायेंगे। इसके कैंप का शुभारंभ 21 जुलाई को रेनबो हॉस्पिटल आगरा मथुरा रोड में हो रहा है जिसके पोस्टर का विमोचन आज किया गया। पोस्टर विमोचन में  आगरा विकास मंच के अध्यक्ष अशोक जैन सीए, डॉ० विनीत गर्ग, डॉ० प्रवेग गोयल, संदेश जैन, सुशील जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

Post Comment