Display bannar

सुर्खियां

ताज रंग महोत्सव मे दिखा विशुद्ध भारतीय संस्कृति का संगम...देखे


आगरा : ताज नगरी मे विशुद्ध भारतीय संस्कृति के संयोजन एवं संवर्धन को समर्पित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार के लिए आज से ताज रंग महोत्सव मे प्रतियोगी प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई जिसमे प्रथम सत्र में सुबह 11 बजे से शहीद स्मारक पर नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता हुई, दूसरे सत्र में सूरसदन प्रेक्षागृह में दोपहर 2 बजे से लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य की प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई, उसके बाद तृतीय सत्र में शाम 5 बजे से लघु नाटक प्रतियोगिताओं की शुरुआत सुरसदन मे हुई| 


दिल्ली के नाट्य दल की राखी मानव के निर्देशन में सुरेन्द्र वर्मा के सर्वाधिक चर्चित नाटक सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक की शुरुआत हुई| इसी श्रंखला में महोत्सव समिती द्वारा चयनित शहर की 9 सशक्त महिला मंडलों को ताज नवरत्न सम्मान एवं 7 समाज सेवी एवं साहित्य साधकों को सप्तऋषि सम्मान से नवाजा़ गया । नाटकों की श्रंखला देर रात 10 बजे तक चली। महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने सभी शहर के प्रबुद्ध वर्ग एवं कला प्रेमियों को इस आयोजन से जुड़ने के लिए धन्यबाद दिया|