|
File Photo |
आगरा : जनकपुरी के विकास कार्यो को लेकर कई दिन से चल रहा व्यवधान मंगलवार को एस सी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के प्रयासों से समाप्त हो गया। प्रो0 कठेरिया 25 अगस्त को जनकपुरी क्षेत्र का दौरा करेगे व समिति द्वारा अगर कोई विकास कार्य अधूरा बताया जाता है तो उस को पूर्ण करायेगे तथा उसी दिन सर्किट हाउस में अभी तक हुये जनकपुरी के विकास कार्यो की अधिकारियों के साथ समीक्षा करेगे। जनकपुरी को भव्य रूप देने के लिये प्रशासन ने 9 करोड के विकास कार्यो को मंजूरी दे दी है।
आपको बता दे, इस बार आवास विकास कॉलोनी मे सज रही जनकपुरी के लिये प्रशासन द्वारा कम बजट जारी किये जाने से जनकपुरी समिति आन्दोलन पर उतर आयी थी। जिला प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्टेट ने आवास विकास कॉलोनी में पहुचकर जनकपुरी के पदाधिकारी को स्वीकृत कार्यो की जानकारी दी।