Display bannar

सुर्खियां

कहीं मूर्ति पूजा में आप तो नही कर रहे है भगवान का अनादर

दोस्तो कुछ दिन मे गणेश चतुर्थी आने वाली है और हम अपने घर मार्केट से गणेश जी की मूर्ति खरीद कर लाने वाले है| आपको पता होगा कि सनातन धर्म में एक पर्व हम गणेश चतुर्थी का भी मनाते है जिसमे श्री गणेश जी की मूर्ति अपने घर ला कर नदी या समुद्र में विषर्जन भी करते है। अच्छा है धर्म के अनुसार विषर्जन जरूरी है लेकिन विषर्जन के बाद कुछ वह मूर्ति पानी में घुल गयी यदि नही तो ज़ाहिर है नदी के पास कहीं होगी और हमारे देवी देवताओं का अपमान होना सोभाविक है । हमे कोशिश करनी चाहिए कि हम इस बार अपने घर या मंदिर मे आने वाले गणेश जी की प्लास्टर ऑफ पेरिश की मूर्ति को नही लाएंगे उसकी जगह मिट्टी की बनी मूर्ति लाएंगे ।