आगरा : तहसील बाह के सविंदा पर विधुत विभाग में तैनात विधुत कर्मचारियों ने एकत्रित होकर मंगलवार को अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दीं। जिससे क्षेत्र में विधुत कटौती के हालात पैदा हो गए। विधुत सप्लाई नही होने से लोग विधुत समस्या से परेशान रहे।विधुत विभाग में संविदा पर तैनात कर्मियों ने विभाग में ठेकेदारी प्रथा को बंद करने और विधुत विभाग में सभी सविंदा कर्मियों को विधुत राज्य कर्मचारी बनाये जाने के साथ अच्छा वेतन मिले इसे लेकर बाह,पिनाहट,जैतपुर क्षेत्र के विजली घरो पर तैनात दर्जनों की संख्या में विद्युत संविदा कर्मी कस्बा बाह के अवर अभियंता कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए।
संविदा कर्मचारियो के अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाने से बाह तहसील के 17 बिजली घर प्रभावित हुए हैं संविदा कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगों को ठेकेदारी प्रथा से मुक्त किया जाए और हमारी मांगों को पूरा किया जाए| जिसमे चार माह से कर्मचारियों का रुका हुआ बेतन के साथ विभाग द्वारा बेतन सीधा खाते में आये अगर सरकार मांगो को पूरा नही करती तब तक आंदोलित जारी रहेगा।