आगरा : शहर के जिलाधिकारी गौरव दयाल ने जनपद के प्रमुख चौराहों के सम्पूर्ण सौन्दर्यीकरण एवं रख-रखाव किए जाने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं प्रतिष्ठानों व व्यावसायिक उपक्रमों के स्वामीयों को इस शर्तां के साथ अनुमति प्रदान की है, कि संस्थाओं को सौन्दर्यीकरण के साथ लैण्डस्केपिंग का कार्य ग्वालियर मिन्ट पत्थर के आवरण के साथ किया जाय, पौधारोपण एवं लैण्डस्केपिंग का कार्य सौन्दर्यीकरण हेतु अधिकृत किसी आर्किटेक्ट द्वारा निर्मित डिजाइन के अनुसार किया जाय व पौधों, मूर्तियों हेतु उचित प्रकाश व्यवस्था की जाय तथा चौराहे के प्रत्येक ओर सौन्दर्यीकरण हेतु नियुक्त की गयी संस्था 04 वर्ग फीट तक के साइनेज लगा सकेंगी।
जिलाधिकारी ने बताया है कि मल्होत्रा नर्सिग एण्ड मैटननिटी होम को सुभाष पार्क के सामने चौराहा, बिभव बिल्डवैल को अवन्तीबाई (प्रतापपुरा) चौराहा, प्लाई बैंक इण्डिया को खंदारी चौराहे-2 (रा0रा-2), तनिष्क को हरीपर्वत चौराहा, एनआरएल मोटर्स को सूरसदन चौराहा, थीम कन्सल्टेन्ट्स को हनुमान मन्दिर खंदारी चौराहा, गुप्ता ओवरसीज को खंदारी पुल के नीचे-2 चौराहे, द लाईट हाऊस को सुभाष चन्द्र बोस चौराहा, अग्रवन को वाटर वर्क्स चौराहा, डिम्पल गारमेण्ट्स को सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा, स्वामी निर्माण को नालबन्द चौराहा, रेनबो हॉस्पीटल को गुरूद्वारा गुरू का ताल चौराहा, शिवलिक पब्लिक स्कूल को सैण्ट जॉन्स चौराहा तथा अतुल जनरेटर्स को रामबाग चौराहा आवंटित किये गये हैं।