थाना समाधान दिवस में अनुपस्थित होने पर लेखपाल का वेतन रोका
आगरा : मण्डलायुक्त के.राममोहन राव द्वारा थाना समाधान दिवसों में लेखपालों की उपस्थिति की जांच हेतु दूरभाष से लेखपालों की लोकेशन की जानकारी प्राप्त करने के क्रम में आज जनपद मथुरा के तहसील छाता के अन्तर्गत डुबाका चैमुहाँ क्षेत्र के लेखपाल श्री राजवीर की उपस्थिति अपरान्हः 12 बजे थाना दिवस में नहीं पाई गई। उस समय उनकी लोकेशन शेरगढ़ चैराहे पर मिली। आयुक्त ने आस-पास के उपस्थित लोगों से भी दूरभाष पर वार्ता की। लेखपाल राजवीर की उपस्थित थाना दिवस में न होकर शेरगढ़ चैराहे पर होने की पुष्टि के पश्चात आयुक्त ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये।
Post Comment