इस सिपाही ने किया नशे मे खाकी की मर्यादाओ को तार-तार
आगरा दीवानी कोर्ट के बाहर सिपाही इस कदर नशे में धुत था कि न ही वो कुछ बोलने की हालत में था और नही अपने पैरों पर खड़े होने की स्थिति में फिर घंटो से सिपाही नशे में रोड किनारे पड़ा रहा। जब इस बात की सूचना पुलिस को लगी तो आनन-फानन में पुलिसकर्मी वहाँ पहुच गए और नशे में धुत्त सिपाही को उठा कर रिक्शा में बैठा कर ले गए। जहां प्रदेश में अपराध अपनी तूती बोल रहा है तो अपराधियो पर लगाम लगाने में नाकाम पुलिस के कुछ जवान इस तहत की हरकत कर खाखी को शर्मिंदा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है ।
Post Comment