Display bannar

सुर्खियां

ताजनगरी के इस नामचीन रेस्टोरेन्ट पर पड़ा छापा... देखे विडियो


आगरा : ताजनगरी में मिलावट खोर सक्रिय है तो वहीं नामचीन रोस्टोरेंट और होटलों में भी बड़े पैमाने पर एक्सपायरी और मिलावटी खाद्य पदार्थ धड़ल्ले से बेचे जा रहे है। बेहतर गुड़वत्ता की तलाश और ब्रांडेड फूड की चाह रखने वाले लोगों के स्वास्थ्य से खुलकर खिलवाड़ किया जा रहा है। यदि आप नामचीन और ब्रांडेड होटलों और रेस्टोरेंटों के शौकीन है तो जरा सावधान हो जाइए क्योकि जिस खाने को आप खा रहे है वो मिलावटी और सड़ा हुआ भी हो सकता है चाहे वो कितने ही प्रसिद्ध कम्पनी का उत्पाद क्यों न हो।

 

आगरा सहायक खाद्य आयुक्त ने जब आगरा शहर के नामचीन रेस्टोरेंट बीकानेरवाला में कार्रवाई की तो लोगों के दिल में जगह बना चुके रेस्टोरेंट की सच्चाई सामने आ गई। जहां बासी वेज बिरीयानी और सड़ी सब्जी ग्राहकों को परोसी जा रही थी तो वहीं जिस बन्द से बर्गर का बेस बनता है वो बर्गर की बन्द में भी फफूंदी लगी हुई थी। इतना ही नहीं बेकरी के ज्यादातर प्रोडक्टों में कोई भी एक्सपायरी या मेनूफैचरिंग डेट नहीं लिखी गई थी। मण्डलीय टीम को रेस्टोरेंट में एक्सपायरी डेट के मावा बाइट्स भी मिले जिनको टीम द्वारा नष्ट करा दिया गया।