आगरा : उत्तर प्रदेश वर्ल्ड बूड़ो शूतूरियो कराटे की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन अमृतसर पंजाब में हुआ था । जिसमे आगरा के सब जूनियर गर्ल्स में रिद्दी गुप्ता सिद्धी गुप्ता भूमिका राजपूत तथा सब जूनियर छात्र प्रताप सिंह चौहान ने भाग लेकर अमृतसर पंजाब में अपना परचम लहराया है। आगरा की जूनियर शेरो ने आगरा को स्वर्ण पदक दिलाकर जिले का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ब्राजीलियन जू. जुत्सू प्रतियोगता में नितिन सोलंकी स्वर्ण पदक व् बी जं जे बेल्ट जीतकर एतथा अशोक राजपूत ने रजत पदक जीत कर आगरा ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सभी खिलाड़ियों की जीत पर संस्था के अध्यक्ष ऍम एस समुराई ने कोच नितिन सोंलकी का उत्साहवर्धन किया| जिससे इस प्रकार की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को पदक दिलवा कर संस्था ही नहीं समूचे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करा सके।
अध्यक्ष ने बताया कि नितिन सोलकी का नाम अभी हाल ही में लिम्का बुक में दर्ज हुआ है और कहा कि यह प्रतियोगिता में तक़रीबन 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जो कि भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, भूटान, ईरान, साऊथ अफ्रीका, अमेरिका भी अन्य देशो के खिलाडी थे।