Display bannar

सुर्खियां

राखी प्रतियोगिता के साथ मनाई तीज


आगरा : वॆचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने मनोरंजन ऒर परम्परा के साथ हरियाली तीज मनायी। बल्केश्वर स्थित वॆचारिक सभागार मे ही सभी बहनो ने चीन की राखियां दूर करने के उदेश्य से होम मेड राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे सभी महिलाओं ने अपने हाथों से राखी बनायी । संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा जिंदाल ने बिग पेजेस को बताया कि जब महिलायें घर में राखी बना लेंगी तो स्वतः ही बाजार की ओर रुख नही करेंगी । इसके साथ ही वह इसे रोजगार के रूप में भी ले सकती हैं। इसको ध्यान रखते हुए पिछले सप्ताह लगी स्मार्ट क्लास मे राखी बनाना सिखाया था। जिसके उपरांत आज राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया ।

कार्यक्रम का आरम्भ गणेश की प्रतिमा के समक्ष भाजपा नेत्री बबिता चौहान, निधि बंसल, प्रीती उपाध्याय ने सामूहिक रुप से दीप प्रवज्जलित कर किया । सावन की बात हो और झूले, राधा कृष्ण रास, मल्हार गेम्स, तम्बोला न हो तो त्योहार अधूरा सा लगता है| इसी कारण से राधा कृष्ण संग झूले का और  अन्य खेलों का भी सभी ने आन्नद लिया। महिलाओं बीच ज्वेलरी पहन कर सॆल्फी लेने का भी कान्टॆस्ट रखा गया । सभी राखी बनाने वालों को ट्रस्ट की ओर से सांत्वना पुरुस्कार भी दिया गया व सभी को श्रंगार का सामान भी उपहार स्वरूप बांटा गया । इस अवसर पर स्वीटी, अनीता, निशा, नीतू, खुश्बू, मेघा, आशा, सुमन, रितु, श्वेता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।