Display bannar

सुर्खियां

नेशनल चैम्बर ने मनाया अपना 69वाँ स्थापना दिवस

आगरा : आज महाराजा अग्रसैन सेवा भवन लोहामण्डी में चैम्बर का 69वाँ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मानया गया। समारोह का शुभारम्भ चैम्बर के अध्यक्ष नरिन्दर सिंह ने मुख्य अतिथि चौ0 बाबूलाल के साथ विधायक योगेंद्र उपाध्याय व अन्य मंचासीनों के साथ नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स, यूपी, आगरा के संस्थापक कृष्ण प्रसाद भार्गव के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जलित करके किया। इस मौके पर संस्था के लगभग 600 सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया। आगरा के उद्योग एवं व्यापार के विभिन्न क्षेत्रों में तथा चैम्बर के विकास व वृद्धि में विशेष सहयोग के लिये चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंघल, अमर मित्तल को ‘‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’’ अवार्डों से सम्मानित किया गया। चैम्बर के इस 69वें स्थापना दिवस समारोह को भव्य बनाने में राजनीतिक प्रतिनिधियों व सराकारी अधिकारियों का योगदान रहा।


ये रहे मौजूद
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड से क्षेत्रिय अधिकारी अतुलेश यादव, जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास, आगरा की उपायुक्त अंजू रानी, भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीक्षक भुवन विक्रम, उत्तर मध्य रेलवे की वरिष्ठ वाणिज्यक अधिकारी लक्ष्मी बघेल, टोरंट पावर लि0 से उपाध्यक्ष एस0एस0 शर्मा व शैलेश देसाई, कस्टम विभाग से सहायक आयुक्त एम.के. त्रिपाठी, आई.सी.डी. के टर्मिनल मैनेजर एलेक्स, एसपीएलआईयू विजय कपिल, एमएसएमई के उपनिदेशक बीएम झां, सहायक निर्देशक बृजेश यादव, डॉ० मुकेश शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, शहर अध्यक्ष विजय शिवहरे, पूर्व विधायक अनुराग शुक्ला, डॉ० डी.सी गोयल