Display bannar

सुर्खियां

रामबारात व जनकपुरी पर कहाँ-किस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकाने... जाने

आगरा : जिलाधिकारी गौरव दयाल ने श्री रामबारात व जनकपुरी कार्यक्रम के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम, उ0प्र0 आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 59 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आगरा नगर में श्रीराम बारात शोभायात्रा मार्ग में पड़ने वाली एवं जनकपुरी स्थल से सन्निकट स्थित आबकारी दुकानें/बार बन्द करने के आदेश दिये हैं।

यहाँ नहीं खुलेंगी दुकाने
श्रीराम बारात शोभायात्रा दिनांक 16 सितम्बर 2017 को दोपहर 2 बजे से दरेसी नं0 2, धूलियागंज, बेलनगंज व चारसूगेट की देशी शराब की दुकानें, रावतपाड़ा, सेव का बाजार, बेलनगंज, घटिया, बसंत सिनेमा, धूलियागंज की विदेशी शराब की दुकानें, रावतपाड़ा, सेव का बाजार, बेलनगंज, धूलियागंज, घटिया स्थित बीयर की दुकानें, दरेसी नं0 2 की माडल शाॅप तथा रावतपाड़ा व बेलनगंज की भांग की दुकानें बन्द रहेंगी। आवास विकास कालोनी बोदला आगरा में जनकपुरी के अवसर पर दिनांक 17 व 18 सितम्बर को आबकारी सेक्टर 5 के अंतर्गत भावना टावर स्थित देशी, विदेशी शराब की दुकानें व वीयर शॉप बन्द रहेंगी।