Display bannar

सुर्खियां

एक मंच पर आए राजा दशरथ व जनक, अधिकारियों ने किया जनकपुरी क्षेत्र का तूफानी दौरा

आगरा : भारत विकास परिषद् नवोदय ने राजा दशरथ व माता कौशल्या एंव राजा जनक व माता सुनयना का अभिनन्दन अतिथिवन पर किया गया। सचिव कुलभूषण गुप्ता कार्यक्रम के संचालन करते हुए कहा कि आगरा की रामबरात एवं जनकपुरी महोत्सव आगरा में नहीं अपितु उत्तर भारत में अपनी अलग पहचान रखती हैं। इस परम्परा को भविष्य में आगे लेन हेतु जो प्रयास समाज के उत्तरदायी लोगो द्वारा किया जा रहा हैं, उन्ही लोगो का सम्मान बढ़ाने के लिए यह स्वागत समारोह आयोजित किया गया है ।

इनका हुआ स्वागत
नवोदय संरक्षक उमेश बाबू अग्रवाल एवं प्रदीप अग्रवाल ने दशरथजी (ब्रजेश अग्रवाल) एवं जनकजी (ललित नारायण पाराशर) को साफा पहनाकर एवं श्रीफल भेट कर उनका अभिनन्दन किया। कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने आये सभी आगुन्तको का स्वागत किया। श्रीमती नीता अग्रवाल, अलका गुप्ता , विनीता अग्रवाल एवं सी ए दीपिका मित्तल के द्वारा महारानी कौशल्याजी (उमा अग्रवाल) एवं महारानी सुनयनाजी (मुन्नी देवी पाराशर) का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

ये रहे मौजूद
विधायक जगन प्रसाद गर्ग, बसंत गुप्ता, वीरेंद्र सिंघल, दिनेश बंसल (कातिब), प्रदीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल(पोली भाई ),जनकपुरी संयोजक रमेश चंद्र वर्मा, जनकपुरी अध्यक्ष अजय अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, चंद्रकांता अग्रवाल, विष्णु बाबू अग्रवाल, अजय शिवहरे,गौरव बिंदल, मयंक अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, शगुन बंसल, सचिन अग्रवाल, सुधीर जैन, नरेंद्र गर्ग, उल्लास दोनेरिया, ब्रजेश अग्रवाल, उर्मिला माहेश्वरी, नीरज मित्तल, संजय गुप्ता, अनीता अग्रवाल ,ज्योति मित्तल, कविता अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, अर्चना जैन, नीरू गर्ग, राजेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल


वही दूसरी ओर जनकपुरी क्षेत्र में आज मुख्य विकास अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ अन्य नगर निगम के अधिकारियों ने जनकपुरी क्षेत्र का दौरा कर अव्यवस्थाएं देखी| सफाई आदि में स्तिथि ठीक नही मिली, सफाई कर्मचारी कम होने की बजह से सफाई नही हो पा रही है| मीडिया प्रभारी दीपक अग्रवाल व सुधीर गोयल ने सयुक्त रूप से मीडिया को बताया कि सभी जगह विकास कार्य शुरू हो गया है परंतु नगर निगम द्वारा सफाई को गति नही मिल रही है जिससे क्षेत्र मे गंदगी है| 

ये रहे अधिकारियों के साथ मौजूद
मुख्य संरक्षक केदार नाथ अग्रवाल, संरक्षक केजी शर्मा, अध्य्क्ष अजय अग्रवाल, सर्व व्यवस्था प्रमुख वीरेंद्र अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष डॉ पार्थ सारथी शर्मा, महामंत्री संजय मिश्र, सह कोषाध्यक्ष इं दीपक अग्रवाल, संयोजक मुकेश अग्रवाल, प्रवक्ता राजकुमार पथिक, अंकित अग्रवाल, दया चंद दीक्षित, राजेश कठेरिया, वरुण पाराशर, राजेश चतुर्वेदी, छुट्टन सिंह तरकर, भूदेव प्रधान, अनिरुद्ध गर्ग, हिमांशु मिश्रा