Display bannar

सुर्खियां

शिक्षक दिवस पर 'टीचर दीदी' ने स्लमस की शिक्षिकाओ को दी सरप्राइज़ पार्टी

 आगरा : शिक्षक दिवस विध्यार्थीयो को शिक्षा देने वाले अध्यापको के लिए वर्ष भर मे एक ऐसा दिन होता है जिसमे शिक्षको को छात्र गुरु दीक्षा देते है आज वर्तमान युग मे ये बदल कर गिफ्ट का रूप ले चुके है| अब बच्चे अपने प्रिय गुरु को शिक्षक दिवस पर गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करते है| आगरा मे गरीब व असहाय बच्चो को वर्षो से शिक्षा देने का काम कर रही बच्चो की प्रिय टीचर दीदी तूलिका कपूर जो मलिन बस्तियो मे जा कर उन बच्चो को पढ़ती है जो बच्चे पढ़ने नहीं जाते है या उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति सही नहीं है उन्हे वो आर्यश्री संस्था के माध्यम से शिक्षा देती है|

शिक्षक दिवस पर कुछ अलग करने की चाह रखने के उद्देश्य से आर्यश्री संस्था की संस्थापिका तूलिका कपूर ने अपनी संस्था की सभी शिक्षिकाओ को शिक्षक दिवस पर सरप्राइज़ पार्टी प्लान करके उन्हे वो होटल ले गयी और सभी को होटल मे दुपहर का भोजन कराया और उन्हे बुके दे कर सम्मानित भी किया| आर्यश्री की एक शिक्षिका का कहना था कि उन्हे उम्मीद ही नहीं थी की बच्चो के साथ-साथ इस टीचर डे पर टीचर दीदी भी उन्हे सरप्राइज़ करेंगी |