आगरा : पिनाहट कस्बा से सटी चम्बल नदी पिनाहट उसैत घाट पर यात्रियों के आवागमन के लिये लोकनिर्माण विभाग द्वारा हर वर्ष पेंचनपुल बनाया जाता है। बरसात के चार महीनों के लिये इस पथ पर विभाग द्वारा स्टीमर का संचालन किया जाता हैं । दो प्रदेशो मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला पथ सरकार ने करमुक्त कर दिया है। जिस पर स्टीमर का संचालन हो रहा है। मगर वनविभाग की विना अनुमति के पिछले महीनों से नदी में स्टीमर का संचालन पीडब्ल्यूडी विभाग करा रहा है|
सेंचुरी क्षेत्र में बिना अनुमति के हो रहे संचालन को वनविभाग ने शुक्रवार से चम्बल नदी में स्टीमर का संचालन बँद करा दिया। नदी में स्टीमर का संचालन बँद होने से यहाँ से गुजरने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं। सुबह से शाम तक यात्री स्टीमर डलने का इंतजार करते रहते है। स्टीमर बन्द होने पर दर्जनों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण और यात्री समस्या को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने तत्काल जिलाधिकारी आगरा पीडब्ल्यूडी विभाग, वन विभाग, उच्चाधिकारियों से फोन पर बात की स्टीमर संचालन शुरू करने की बात कही और क्षेत्रीय जनता की समस्या को बताया शीघ्र ही स्टीमर संचालन शुरू करने की बात कही मिलने वालों मे राम नरेश परिहार, संजू भदोरिया, मोनू वर्मा, विजय कोठारी, सुभाष चक, मितेश गुप्ता, दिनेश वर्मा आदि रहे|