आगरा: कोठी मीना बाजार के प्रांगण में आचार्य पं. सत्यप्रकाश शर्मा ने विधि-विधान से मन्त्रोच्चरण के साथ मिडनाइट बाज़ार की पूजा संपन्न कराई। कोठी छह अक्टूबर से आयोजित होने वाले एलडीएसएफ मिडनाइट बाजार की सफलता के लिए मंगलवार को हवन यज्ञ हुआ। रावी इवैंट के मनीष अग्रवाल ने बताया कि रावी इवेंट की ओर से मेले में तीन सौ से अधिक स्टॉल तैयार कराई जा रही हैं। लखनऊ के कारीगरों द्वारा मेले में डीशंप का हैंगर स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, जो लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र होगा। पार्किग के पास 40 फुट का प्रवेश द्वार के साथ ही बेहतर लाइटों से पूरा प्रांगण जगमगाएगा।
वहीं बाजार की व्यवस्थाओं को लेकर एक बैठक हुई। जिसमे मेला संयोजक पीपी सिंह ने बिग पेजेस को बताया कि मेले में कार से लेकर अचार तक सभी उत्पादों की बिक्री होगी। साथ ही एक ही एक छत के नीचे तीन सौ से अधिक दुकान व दर्जनों नए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। आगरा की प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं की ओर से फर्नीचर, इंटीरियर, ऑटोमोबाइल, खाद पदार्थ, किचिन वेयर, इलेक्ट्रोनिक्स और लाइफ स्टाइल से जुड़ी वस्तुएं बाजार में उपलब्ध होंगी। बाजार में पांच फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक वस्तुओं पर छूट होगी। इस अवसर पर राम शर्मा, अरुण सिंह, भारतेंदु कुमार, अनुज पाराशर, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे|