Display bannar

सुर्खियां

आज से मनाया जायेगा कौमी एकता सप्ताह

    
आगरा : आज से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाएगा। दिनांक 19 नवम्बर को अपर जिलाधिकारी समन्वयक, नेहरु युवा केन्द्र/उप निदेशक, सूचना द्वारा राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के तहत-धर्मनिरपेक्षता, साम्प्रदायिकता- विरोधी और अहिंसा संबंधी विषयों को महत्व देने के लिए बैठक, विचार गोष्ठियां, सेमिनार, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता प्रदर्शनी का आयोजन, 20 नवम्बर 2017 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के तहत- प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की बातों पर जोर देने तथा दंगा संभावित कस्बों में भाईचारा बढ़ाने के लिए जुलूस निकाले जायेगें| 

21 नवम्बर 2017 को जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भाषाई सद्भावना दिवस के तहत- साहित्य समारोह, कवि सम्मेलन, संगोष्ठियाँ, वाद-विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, 22 नवम्बर 2017 को जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा कामजोर वर्ग दिवस के तहत-अनु0जाति/जनजाति तथा कमजोर वर्ग के कल्याणार्थ चलाई जा रही मदों के प्रचार प्रसार हेतु रैलिया और अतिरिक्त जमीन भूमिहीन मजदूरों को आवंटित करने पर जोर दिया जाये, 23 नवम्बर 2017 को उप निदेशक सूचना/समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र/क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी/युवा कल्याण अधिकारी  द्वारा सांकृतिक एकता दिवस के तहत-सांस्कृतिक समारोहों व खेलकूदों का आयोजन, 24 नवम्बर 2017 को जिला प्रोवेशन अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा महिला दिवस के तहत-भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका उजागर करने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन. 25 नवम्बर 2017 को क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण संरक्षण दिवस के तहत-पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति जागरुकता बढ़ाने हेतु बैठको व समारोहों का आयोजन किया जाएगा।

         जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कौमी एकता सप्ताह आयोजन से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संगोष्ठिया, वाद-विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता, खेलकूद, चित्र प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुलूस व रैली आदि के आयोजन सुनिश्चित कराते हुए कार्यक्रमोपरान्त संक्षिप्त रिपोर्ट उप निदेशक, सूचना तथा अपर जिलाधिकारी (नगर) आगरा को दिनांक 27 नवम्बर 2017 तक आवश्यक रुप से भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि संकलित रिपोर्ट शासन को समय से सुलभ कराई जा सकें।