आगरा : लोक स्वर संस्था ने आगामी गणेश उत्सव में बनने वाली प्लास्टिक ऑफ़ पेरिस की मूर्तियों पर राज्यपाल से पत्र लिख कर रोक लगाने की मांग की है | गणेश उत्सव 2 सितम्बर से शुरू हो रहा हैं मूर्तिकारों ने प्रतिमायें बनाना शुरू कर दिया है और साथ ही दुर्गा पूजा की मूर्ति गणेश पूजन के बनेगी | संस्था ने राजपाल से मूर्तिकारों को प्लास्टर ऑफ़ पेरिस की मूर्तियाँ ना बनाने का नोटिस जारी करने का अनुरोध करने की अपील की और उन्हे मिट्टी की प्रतिमायें बनाने की माँग करें प्लास्टर ऑफ़ पेरिस पानी में घुलनशील नहीं होते हैं इससे नदियों में गाद जम जाते हैं जिसमे बारिश का पानी नदियों की सतह तक नहीं पहुँचता और हमारे पर्यावरण को नुकसान होता हैं। जिसमे भूजलस्तर पर प्रभाव पड़ता हैं |
संस्था ने कहा कि दुसरे राज्यों के शासन, प्रशासन मीडिया ने इस विषय में कार्यवाही शुरू कर दी हैं । देव प्रतिमाओं के अपमान व नदियों के भूजलस्तर को कम होने बचा पायेगा।