आगरा : आज अमृत वेले सुबह 4 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी भव्य रोशनी आलोकिक फूलों के सजे रथ पर सुशोभित कर पांच प्यारो की मौजूदगी में ज्ञानी अमरीक सिंह द्वारा अरदास के साथ नोलक्खा, सौदागर लाइन सदर बाजार स्टेडियम होते संगतों को दर्शन के लिए गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार प्रबंधक कमेटी व गुरु प्यारी संगतो द्वारा बड़े अदब सत्कार के साथ सतनाम वाहेगुरू का सिमरन करते हुए निकाली| नंगे पैरो बड़े श्रद्धा भाव के साथ पूरी सड़क को जल के छिड़काव करते साफ कर पुष्प वर्षा करते विशाल प्रभातफेरियों का संगम नगर कीर्तन के रूप में नोलक्खा, सौदागर लाइन, सदर बाजार, स्टेडियम होकर गुरद्वारा साहिब पहुची श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरुप के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओ का जन सैलाब भक्ति में ओतपोत हो उठा| श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेक कर खुशी का इजहार किया| दूसरी ओर बच्चे संगते आतिशबाजी करते हुए ख़ुशी से उत्साहित होकर नगर कीर्तन में शामिल होकर अपने आप को धन्य मान रहे थे|
नगर कीर्तन का हुआ जगह-जगह स्वागत
यह सौभाग्य किसी-किसी विरले लोगो को मिलता है अमृत वेले जागकर सिमरन से प्रभु परमात्मा के हजूरी में हाजरी नगर कीर्तन में गुरु प्यारी संगतों का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया व खान पान के स्टाल लगाकर सभी धर्म प्रेमियो में वितरित किया गया आगरा के सभी गुरुद्वारों से गुरद्वारा मधुनगर, गुरद्वारा काछीपूरा, गुरद्वारा गुरद्वारा दम दमा साहिब गुरद्वारा सदर के जत्थे प्रभात फेरी में शामिल होकर नगर कीर्तन का रूप में सभी गुरुद्वारों के रागी जत्थे संगतों के साथ शबद गुरबाणी कीर्तन करते गुरु का जस गान के साथ अपना जीवन सफला करते चल रहे थे 1 नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाड़े सर्वत दा भला 2 ऐसे गुर को बल बल जाईये आप मुकत मोहे तारे सबसे पहले आगे निशान साहब धर्म के प्रतीक लहराते बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों की गूंज अलौकिक नजारा मानो धरती पर स्वर्ग गुरुद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह के नेतृत्व में नगर कीर्तन की अगवाई की गयी|
नगर कीर्तन में आए सभी गुरुद्वारों के प्रधानों द्वारा की गई संत बाबा प्रीतम सिंह का सम्मान गुरद्वारा प्रबन्धक कमेटी ने किया साथ ही सभी गुरद्वारा प्रधानों को गुरु का सरोपा भेट कर समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याक्षी राहुल चतुर्वेदी को संत बाबा प्रीतम द्वारा गुरु का सरोपा भेट कर सम्मान किया गया सभी आई संगतों का सम्मान किया वह गुरु प्यारी हजारों श्रद्धालुओं के लिए गुरु का अटूट प्रसाद वितरित किया गया|
प्रकाश पर्व पर होगा विशाल कीर्तन समागम
गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार पर धन धन श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश पुरब पर विशाल कीर्तन समागम होगा| शाम को 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक जिस में पंत के महान कीर्तनकार कथा वाचक बाहर से पधार रहे हैं|
ये रहे मौजूद
प्रधान तिलोक सिंह ओबराय, हैड ग्रंथी हरबंस सिंह, गुरनाम सिंह, रंजीत सिंह, रविंदर पाल सिंह टिम्मा, रमन साहनी, समाजसेवी श्याम भोजवानी, इंदजीत सिंह बंटी ओबराय, सुरजीत छाबड़ा, राजू सलूजा, अमरजीत सिंह, गुरदीप लूथरा, सर्वेश कुलश्रेष्ठ, राना रंजीत सिंह, बलजिंदर सैनी