आगरा : राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्यधिकारी एवं विभागाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया है कि कुछ जनपदों द्वारा अवगत कराया गया है कि जिन प्रत्याशियों के बैंक में पहले से ही खाते खुले हुए हैं वहां दूसरा खाता खोलने में उन्हें कठिनाई हो रही है। उन्होंने प्रदेश के समस्त जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) को निर्देशित किया है कि जिन प्रत्याशियों के बैंकों में पहले से ही खाते खुले हुए हैं, वे निर्वाचन में व्यय की गई धनराशि के भुगतान की कार्यवाही उक्त खाते से कर सकते है।
भौकाल खबर
![ads header](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjgW6oDTXilvrdBXt3tWPhPw-xFH5TYP8t6qMQKIjwfC9U0iMArtdmUV2RhzsD_81846QfBitDSTKv4pcQSl-swb6iQU6gnZyoXJRLm4F3iufA4hzeo1jkUZapxTaX7K4IOiiHRIibXy5xuqlT3SJ8kjRwL-fI6LI1U97xKScpuuH8ivcwWRw8Br4l5aw/w640-h84/as_E.jpg)