आगरा : दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आयोजित IIMUN संस्था के त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न कौशल विकास समितियों के सत्र के विचार विमर्श को आगे बढ़ाया गया तथा सायंकाल इस अभूतपूर्व कार्यक्रम का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। IIMUN एक ऐसी संस्था है जो आज के परिदृश्य में विश्व के विभिन्न क्षेत्रों- सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व समसामायिक आदि के ज्वलंत मुद्दो पर युवाओं की सोच व आवाज को एक मंच प्रदान करती है। विद्यार्थियों द्वारा युवा प्रतिनिधि बनकर देश की लोकसभा व राज्यसभा की कार्यप्रणाली को समझा तथा जाना जाता है। वे आपस में वार्ता, वाद विवाद तथा विचार विमर्श करके विभिन्न समस्याओं का उपाय तथा महत्वपूर्ण निर्णय लेते है।
कार्यक्रम के तीसरे दिन भी विभिन्न समितियों के अगले शेष दो सत्र प्रारम्भ हुये जिनका मुख्य एजेंडा-- रोहिंग्या शरणार्थी, IPL ,कुर्दिस्तान, हथियार व आंतकवाद, आर्थिक-राजनैतिक समस्याएँ आदि। सभी एजेंडो पर विचार विमर्श करके प्रत्येक समिति ने उपाय तथा उनसे संबंधित निर्णय लेकर समिति सदस्यों द्वारा बिल पारित किये। विद्यालय प्रतिनिधि वात्सल्य बाजपेयी को उनके विशेष योगदान के लिये IIMUN संस्था की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
दोनों सत्र की समाप्ति के पश्चात् अंत में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में विद्यालय निदेशक सुशील गुप्ता, विद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रियदर्शी नायक, विशेष अतिथि विष्णु प्रकाश, मुख्य अतिथि डॉ. देवी प्रसन्न मोहंती, कार्यक्रम संमन्वयक रूपा प्रकाश व सह समन्वयक संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे। IIMUN संस्था के द्वारा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, आगरा को “बैस्ट डेलिगेशन” अवार्ड दिया गया।