Display bannar

फरीदाबाद में चलती कार में गैंगरेप, लड़की को सड़क किनारे फेंक आरोपी हुए फरार



फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में गैंगरेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, चलती कार में 4 लड़कों पर  गैंगरेप का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक, 23 साल की एक लड़की जो फरीदाबाद के ही एनआईटी इलाके की रहने वाली है, वो 13 जनवरी की शाम करीब 6 बजे ओल्ड फरीदाबाद के नजदीक राजीव चौक जो कि दिल्ली आगरा हाइवे पर है, वहां अपने ऑफिस से लौटते वक्त किसी से फोन से बात कर रही थी. तभी एक स्कोर्पियो कार आयी और लड़की को अगवा कर लिया. थोड़ी में अगवा करने वालों ने लड़की के फोन से उसके बुआ के लड़के को फोन किया और बताया कि लड़की अगवा हो गयी है. बुआ के लड़के ने फौरन इसकी जानकारी घरवालों को दी. जिसके बाद घरवालों ने जानकारी पुलिस को दी. इसी बीच एक चश्मदीद ने भी पुलिस को फोन पर लड़की के अगवा होने की जानकारी दी.

पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही तुरंत नाकेबंदी की गई, लेकिन कार का कोई सुराग नहीं लग सका. रात करीब 10 बजे आरोपी लड़के, लड़की को फरीदाबाद-पलवल के पास सीकरी गांव में फेंक गए और फिर पुलिस को इसकी जानकारी मिली.पीड़ित लड़की ने बताया कि स्कॉर्पियो कार में चार लड़के थे, उनमें से तीन ने उसके साथ गैंगरेप किया, जबकि एक लड़का कार चलाता रहा. रास्ते में उन लोगों ने पिटाई भी और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे. लड़की ने पुलिस को आरोपियों का हुलिया भी बताया और कहा कि कार नई थी. पुलिस ने लड़की की मेडिकल जांच कराई, जिसमें रेप की पुष्टि हो गयी है. उसके जख्म के निशान भी हैं.

Post Comment