Display bannar

सुर्खियां

बिग एफएम बना बेस्ट रेडियो स्टेशन ऑफ आगरा


  • 72 घंटे चली ऑनलाइन वोटिंग मे बिग एफएम ने सबको पिछड़ बना सर्वश्रेष्ठ
  • नीलेश मिश्रा व अनु कपूर को आगरा ने बताया अपनी पसंद
  • आगरा जल्द सुनेगा एफएम पर शान को भी

आगरा : आजकल ऑनलाइन का दौर चल रहा है बहुत सारे काम ऑनलाइन करने से समय की बचत तो होती ही है उससे कही अधिक हम अपने मित्रो व रिश्तेदारों से भी सोसल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहते है उसी कड़ी मे 22 जनवरी से 24 जनवरी के बीच 72 घंटे तक बिग पेजेस फाउंडेशन ने आगरा मे सुने जाने वाले रेडियो एफएम के लिए अपने पेज पर ऑनलाइन वोटिंग कराई| जिसमे रेडियो मंत्रा, बिग एफएम, आगरा की आवाज़ व आगरा आकाशवाणी को शामिल किया गया और आगरा के लोगो से पूछा गया की उन्हे सबसे अच्छा रेडियो कौन-सा लगता है और क्यों? जिसके पक्ष मे जितने अधिक लोग वोट करेंगे उन्हे बेस्ट रेडियो स्टेशन ऑफ आगरा के खिताब से अपनी संस्था की ओर से सम्मानित करेंगे| वोटिंग लाइन बंद होने के बाद बिग पेजेस फाउंडेशन के सदस्यो ने वोटिंग मे सर्वाधिक वोटिंग आने वाले बिग एफएम को उनके स्टुडियो पहुँच कर सम्मानित किया|
       बिग एफएम स्टुडियो पहुंचे बिग पेजेस फाउंडेशन के अध्यक्ष विमल कुमार ने बिग एफएम को शहर मे सर्वश्रेष्ठ बनने पर बधाई दी साथ ही बताया की आगरा राइट्स अनु कपूर व नीलेश मिश्रा को बेहद पसंद कर रहे है तो इस पर के प्रोग्रामिंग हेड विनय सक्सेना ने बताया की जल्द ही गायक शान को भी सुनने का आनंद आगरावासियो मिलने वाला है| बिग पेजेस फाउंडेशन के संरक्षक मिक्की मधुकर अरोरा ने ऑनलाइन हुए इस सर्वे की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इसे पर्दशिता के लिए बिग पेजेस के सोसल पेज पर सर्च करके देखा जा सकता है| बिग पेजेस की टीम को लाइव रिकॉर्डिंग करके भी दिखाया| इस अवसर पर अनुभव सिंह, आरजे रुचि, आरजे साजिद, आरजे सुमित, राहुल अग्रवाल, अरविंद जुरेल, नीरज चौधरी,जतिन अरोरा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे