आगरा : शहर के नामचीन एमपीएस कालेज में आरएस ग्रुप द्वारा आयोजित जलवा फैशन शो के दौरान छोटी स्कर्ट और बैक लेस टॉप पहन कर आना मॉडल्स और आयोजको को भारी पड़ गया। सम्मान करने के लिए बुलाये शिवसेना के जिला अध्यक्ष बीनू लवानिया और उनके समर्थको ने जमकर हंगामा किया। शिवसैनिकों ने मॉडल्स को मंच पर चढ़ कर भद्दी भद्दी गालिया देते हुए जबरन वापस भेज दिया और शो को रुकवा दिया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात पोलिसकर्मिओ के सामने ही शिवसैनिक और आयोजको के पक्ष में युवा भिड़ गए। पुलिस ने जैसे-तैसे शिवसैनिकों को कार्यक्रम स्थल से खदेड़ा। वहीं शिवसैनिक आयोजक के खिलाफ कार्यवाही के लिए कप्तान से मिलने की बात कह रहे हैं।
ये है असल मामला
आयोजको के अनुसार किसी भूलवश शिवसैनिकों का सत्कार नही कर पाये जिसके कारण उन्होंने द्वेषवश ऐसा किया।
शिवसेना के बीनू लवानिया के अनुसार द्वेष की बात नही है। मंच पर हमारे आपके घरो की लड़कियां अश्लील लिबास में आये ये हमारी सन्स्क्रति नही है और हम ऐसा कभी होने नही दे सकते। अश्लीलता फैलाने वालो के साथ शिवसैनिक भली भाँती निपटना जानते है इस महीने तो शिव सैनिको को यु ही बहुत काम करना है।
भौकाल खबर
