Display bannar

सुर्खियां

मिडनाइट बाज़ार के तीसरे दिन खूब रही भीड़

आगरा : कोठी मीना बाजार पर चल रहे नौ दिवसीय मिड नाइट बाजार के तीसरे दिन सर्द हवाओं के बावजूद खरीदारी का बाजार गर्म रहा तो स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सीय सलाह का लाभ भी खूब उठाया गया| मिडनाइट बाजार आयोजन समिति के मनीष अग्रवाल ने बताया की बंपर डिस्काउंट के चलते लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं और आने वाले वैवाहिक सीजन के लिए नई वैरायटी के फर्नीचर बड़े गददे, LED, चिमनी, अलमारी के स्टॉलों पर चल रहे डिस्काउंट लोगों को आकर्षित कर रहा है| 


मेला संयोजक पी पी सिंह ने बताया सामाजिक सरोकार के तहत आज डॉ अंकुर बंसल के निर्देशन में डॉ एसके कालरा, डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ प्रांशुल महेश्वरी, हरेन्द्र गुप्ता के पैनल में सर्दियों में होने वाले श्वास रोग, दंत रोग, गुर्दा रोग, अपेंडिक्स, पथरी एवं शरीर में होने वाले दर्द निवारण की सलाह एवं चिकित्सीय परीक्षण कर भारी संख्या में उपस्थित लोगों को बीमारियों के इलाज एवं सावधानी के बारे में जागरूक किया| 

मिडनाइट में कल 
स्त्री रोग एवं बाल रोग पर ओपीडी में वरिष्ठ चिकित्सक सलाह एवं निदान के बारे में लोगों को बताएंगे| कल मेला परिसर में चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन द्वारा नि: शुल्क पैन कार्ड बनाए जाएंगे एवं जीएसटी के बारे में व्यापारियों को जानकारी दी जाएगी|