Display bannar

सुर्खियां

एक तरफा मुकाबले में आरोही ने कचहरी घाट एलेवीन को हराया



आगरा : खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित मिशन मोदी क्रिकेट प्रिमियर लीग 2018 मे खेले गए मैचो मे सोमवार को दूसरे राउंड  के 3 मैच खेले गए | पहला मैच मे कुंती देवी क्रिकेट अकेडमी ने बल्केश्वर राइडर एकादश को 23 रन से हराया | दूसरे मैच मे आरोही संस्था ने कचहरी घाट एलेवीन को 8 विकेट से हराया| तीसरे मैच मे एफएस क्लब एकादश ने आगरा वररियर्स को 20 रनो से हराया|  
पहला मुक़ाबला 
जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर टूर्नामेंट मे दूसरे राउंड के पहले मैच मे कुंती देवी एकादश ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खो सुनील 53 रनो के सहयोग से 19 ओवर मे 126 रन बनाए| जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी बल्केश्वर एकादश ने 7 विकेट के खो कर  नोनू के 36 रनो की पारी से 20 ओवर मे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में विफल रही और महज हुए 103 रन बना सकी और हार गई| सुनील को सुशील  चौहान ने मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया| 

दूसरा मुक़ाबला 
दूसरे मैच में कचहरी घाट एकादश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खो कर मोनू व राहुल के क्रमशः 20 व 20 रनो की मदद से 20 ओवर मे 103 रन बनाए| वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे आरोही संस्था ने 2 विकेट के नुकसान पर 8 ओवर मे अक्षय के नाबाद 53 व गौरव के नाबाद 30 रनो के योगदान से 106 रन ही बना कर अपने लक्ष्य प्राप्त करने मे सफल रही और तीसरे राउंड में अपनी जगह बनाई | मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार अक्षय को समाजसेवी गौरब बंसल ने दिया| 

तीसरा मुक़ाबला 
तीसरे मैच में एफएस क्लब ने टॉस जीतक बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर मे सभी विकेट के खो कर पर कर मुस्तक़ीन के 25 रन व सोहिलके 34 रनो की योगदान से 108 रन बनाए| वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी आगरा वॉरियर्स की टीम ने सभी विकेट गवा कर राहुल प्रजापति के 31 रनो की मदद से 17 ओवर मे महज 88 रन बना कर सीमिट गयी और हार गयी | मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार मुस्तक़ीन को समाजसेवी गौरव बंसल ने दिया | मंगलवार को पहला मैच सियाराम एकादश बनाम श्यामा कंस्ट्रक्शन एलेवीन, दूसरा मैच यूथ पॉइंट बनाम   फतेहाबाद एलेवीन तथा तीसरा मैच छवि जुवेलर्स बनाम कुंती देवी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा| 

कल के मैच 
पहला मैच : सियाराम एकादश बनाम श्यामा कंस्ट्रक्शन एलेवीन
दूसरा मैच : यूथ पॉइंट बनाम   फतेहाबाद एलेवीन 
तीसरा मैच : छवि जुवेलर्स बनाम कुंती देवी क्रिकेट क्लब