Display bannar

सुर्खियां

माउंट लिट्रा में हुआ 3 डी लैब का शुभारम्भ


आगरा : माउंट लिट्राज़ी स्कूल मे विधार्थियों के लिए 3डी लैब बनाई है एवं इसमें बच्चे 3डी प्रिंटिंग एंड डिजाइनिंग सीख रहे है| आज के इस दौर में बहुत जरुरी है की बच्चो को अच्छी एजुकेशन के साथ-साथ कुछ क्रिएटिव भी सिखाया जाए, और इसी में एक नयी पहल करते हुए, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल आगरा ने अपने यहाँ बच्चों के लिए 3डी प्रिंटिंग एंड डिजाइनिंग की शुरुयात की है| इस लैब का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन प्रवीण बंसल एवं स्कूल के डायरेक्ट स्पर्श बंसल ने किया और इसी के साथ एक एक्टिविटी भी हुई जिसमे बच्चो ने 3 डी मॉडल्स बनाये| 

स्कूल की प्रिंसिपल रंजीता रानी ने बताया कि आज के इस डिजिटल समय में हमे जरुरत है की बच्चो को हम कुछ नया और अलग करने की प्रेरणा दी. स्कूल्स में 3डी प्रिंटिंग एंड डिजाइनिंग एक दम नया है, और आगरा में यह पहली वार किसी स्कूल में आया है और बच्चे इसके द्वारा थ्री डाईमेंनसन में मॉडल्स बनारहे है और काफी कुछ सीख रहे है|