Display bannar

कर्ज मे डूबे इस इंडस्ट्रीलीज ने की आत्महत्या... जाने कौन


आगरा : ताजनगरी के बड़े कारोबारी रजनीश खन्ना ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रोमसंस ग्रुप्स मे पूर्व साझीदार रजनीश खन्ना ने खुद को गोली मारकर खुदकशी कर ली। कल ही उन्होंने परिवार के साथ अपना 55वां जन्मदिन मनाया था। घटना के समय पत्नी सुचेता, पुत्र विश्वास और पुत्री श्रद्धा घर मे मौजूद थे। बेटी की 6 माह पूर्व ही की है शादी, पिता के जन्मदिन में शामिल होने आई थी। कारोबारी ने 5 साल पहले ग्रुप्स से अलग होने के बाद बैंक से लोन लेकर अछनेरा के रायभा में आयान के नाम से मिनरल वाटर और जूस का प्रोडक्ट्स बनाने का काम शुरू किया था।
FILE PHOTO
रोमसंस के मालिक विकास खन्ना और किशोर खन्ना के चचेरे भाई रजनीश थे । वह रोम सन्स इंडस्ट्री के पार्टनर भी रहे। जान देने के पीछे बताया जा रहा है कि उनका काफी कर्जा था, जिसे लेकर वह लंबे अरसे से तनाव में थे। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Post Comment