Display bannar

सुर्खियां

एकल परिवार है बाल यौन शोषण का कारण : अंजुला माहौर


आगरा : वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की ओर से बाल यौन शोषण आखिर क्यों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। नितिन कसाना ने कहा कि सोशल मीडिया कहीं न कहीं इसका जिम्मेदार है। विनिता कुलश्रेष्ठ ने कहा कि संस्कार, सभ्यता और आधुनिकता के असंतुलन इन विकृतियों का आधार हैं। अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि एकल परिवार भी बाल यौन शोषण का कारण हैं। बच्चों पर अब सामाजिक दबाव खत्म हो चुका है। 

एसपी क्राइम मनोज सोनकर ने कहा कि ऐसे माहौल को खत्म करने के लिए सबको मिलकर कदम उठाना होगा। संस्थापिका प्रतिभा जिंदल ने बताया कि बाल यौन शोषण पर विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। एड नम्रता मिश्र बच्चों को जानकारी देंगी। सचिव दीपिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष स्वीटी गोयल, उपाध्यक्ष अनीता मित्तल, नीतू, खुशबू, आशा, शैलेंद्र, सुनील अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, रितु वर्मा, प्रवीणा, अनीता पाठक उपस्थित रहे।