Display bannar

पड़ोसी ही बना आठ वर्षीय बच्ची के लिए हैवान....... पढ़े


आगरा में फतेहपुर सीकरी कस्बा के एक मोहल्ले में पड़ोसी ने आठ वर्षीय बच्ची को घर में बुलाकर दुष्कर्म किया। वारदात के वक्त मासू बच्ची की मां मजदूरी करने दरी गोदाम पर गई हुई थी। कस्बा के एक मोहल्ला निवासी महिला के पति की छह माह पहले मौत हो चुकी है। महिला अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ रहती है। बच्चों के पालन-पोषण के लिए दरी गोदाम में कार्य करती है। 

महिला सोमवार को काम पर गई हुई थी। उसकी बेटियां व पुत्र घर में ही थे। आरोप है कि पड़ोसी ने अपने बेटे के जरिए महिला की आठ वर्षीय बालिका को अपने घर बुलवाया। अपने बेटे को कमरे बंद कर आठ वर्षीय बालिका को बाथरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया। उसी वक्त बालिका की बड़ी बहन भी मौके पर पहुंच गई और उसने बालिका को वहां से मुक्त कराया।  जब शाम को पीड़िता की मां काम से लौटी तो इसकी जानकारी हुई। हालांकि पहले तो समझौते का प्रयास किया गया। इसके बाद महिला बच्ची को लेकर थाने गई और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।  

Post Comment