आगरा। भारत में हो रहा हिंसक आंदोलन, SC/ST एक्ट में हुऐ बदलाव के कारण शहर में जाम की स्थिति भयानक रूप ले चुकी है। पुलिस बल भीड़ को लगातार हटाने में लगा हुआ है। लेकिन आंदोलनकारीयों की संख्या ज्यादा होने के कारण काबू में करना मुश्किल हो रहा है। जाम में स्कूली वाहन भी बिलबिलाते रहे है। इससे बच्चों की हालत खराब हो गयी रही है। यही नहीं, जाम में बाईपास और महात्मागाँधी मार्ग काफी प्रभावित है। जिससे पर्यटक और निजी अस्पताल के एंबुलेंस भी जाम में फंसे देखे जा सकते हैं।
इसी बीच आगरा शहर के स्कूल प्रसाशन ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए, लिया सराहनीय फैसला। मधुनगर सेवला में रास्ता जाम के कारण Mahi International School में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में ही रोक कर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। स्कूल प्रशासन अभिभाबकों के संपर्क में है बच्चे पूर्णातः सुरक्षित है भोजन भी स्कूल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है