भारत बंद में हुई ¨हसा के बाद माहौल भले ही शांत हो गया, लेकिन सोमवार के बाद मंगलवार को भी कारोबार को तगड़ा नुकसान पहुंचा। यह नुकसान इंटरनेट सेवाओं के बंद होने से हुआ। पब्लिक इंटरनेट नेटवर्क बंद रहने से लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग। सोमवार को शहर का व्यापार बंद रहने से करीब 50 करोड़ का नुकसान हुआ ही, मंगलवार भी कारोबार के लिहाज से अच्छा नहीं रहा।
सोमवार रात 12 बजे से दोपहर दो बजे तक इंटरनेट पर प्रतिबंध लगने के कारण व्यापार बुरी तरह प्रभावित रहा। वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) प्लेटफार्म पर चलने वाले कार्यो पर तो ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा जो उनके पर्सनल सर्वर थे, जैसे बैंकिंग, म्युचुअल फंड, रेलवे आदि, लेकिन पब्लिक नेटवर्क पूरी तरह से ठप रहे। इस कारण लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग नहीं कर पाए। इसके अलावा लोग रेलवे टिकट, मूवी टिकट, ऑनलाइन शॉपिंग, ई पेमेंट, ऑनलाइन बैंकिंग, कार्ड स्वैपिंग, ऑनलाइन किश्त आदि का भुगतान करने से भी वंचित रह गए।