Display bannar

सुर्खियां

तेग बहादुर प्रकाशपर्व पर हुआ भव्य कार्यक्रम


आगरा : सिक्खो के नोवें श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी जिनका प्रकाश पुरब आज उनके ऐतहासिक स्थान गुरुद्वारा गुरु का ताल पर बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आज शाम 6 बजे दरबार हॉल में संत बाबा प्रीतम सिंह ने नाम सिमरन अभ्यास द्वारा हुआ । इस अवसर पर सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर से विशेस रूप से पधारे हजूरी रागी भाई गुरदेव सिंह ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की स्तुति पर गुरबानी का गायन किया ।

अपने पहले शब्द में 'तेग बहादुर सिमरिए घर नऊ निध आवे धाये' का गायन करते हुए बताया की श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का प्रकाश 6 वे गुरु गुरु हरगोविंद साहिब एवं बीबी नानकी के घर अमृतसर में 1621 ईसवी में हुआ । अपने दूसरे शब्द में उन्होंने 'बलि हारी गुरु अपने देयो हारी सदवार' का गायन करते हुए कहा है परमात्मा मै ऐसे गुरु पर बलिहारी जाऊ जिन्होंने मनुष्य को देवताओं द्वारा प्रदान गुण दिए है जैसे किसी की बुराई न करना आदि।


अपने अगले शब्द में उन्होंने गुरु गुरु गुर कर मन मोर का बहुत सुन्दर ढंग से गायन किया । अपने अगले शब्द में उन्होंने धन धन पिता धन धन कुल का गायन करते हुए कहा की जिस घर में गुरु तेग बहादुर साहिब का जनम हुआ उनके पिता व् माता और उनका कुल धन्य हो गया । इससे पूर्व श्री गुरु तेग बहादुर साहिब संगीत विधालय के विद्यार्थियों एवं भाई गुरलाल सिंह  ने भी गुरबानी का गायन किया ।

ये रहे मौजूद 
बाबा प्रीतम सिंह, मास्टर गुरनाम सिंह, बन्टी ग्रोवर, अजाइब सिंह टीटू, हरबंस सिंह, सतवीर सिंह, हरनाम सिंह रणजीत सिंह, अमर सिंह, हरपाल सिंह, बाबा किशन सिंह, रविन्द्र पाल सिंह टिम्मा, नरेंद्र सिंह खनूजा आदि