आगरा : मदर्स दे के अवसर पर वाटरवर्क्स स्थित सनातन धर्म गौशाला अग्रवन में मातृ दिवस पर सनातन धर्म में पूज्यनीय गौमाता की सेवा से की गयी। नवोदय अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने नवोदय की ओर से गौशाला को खाघ्य सामग्री भेट की। कार्यक्रम की शुरुआत नवोदय संरक्षक प्रदीप अग्रवाल, उमेशबाबू अग्रवाल, रमाशंकर गुप्ता, नवोदय अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सचिव कुलभूषण गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, शकुन बंसल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गयी। इस अवसर पर नवोदय परिवार से आये सभी सदस्यों ने गऊ की सेवा कर पुण्य लाभ कमाया।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि भाविप ब्रज प्रान्त पदाधिकारी तरुण शर्मा ने नवोदय के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें किसी भी खास दिवस या अपने व् अपने परिवारजनों के जन्मदिन पर, पूर्वजों की स्मृति में अथवा स्वजनों की पुण्यतिथि पर गौशाला के दर्शन करके गौ सेवा करनी चाहिए। मुख्य अतिथि दिनेश बंसल (कातिब) ,सचिव गौशाला ने कहा कि गौमाता जीवन भर हमें अपने दूध- दही- घी आदि से पोषित करती है ऐसी गौमाता की महानता से अनजान होकर मात्र उसके पालन-पोषण का खर्च वहन ना कर पाने के बहाने उन्हें कत्लखानों के हवाले करना एक दंडनीय कार्य है। हमें गौमाता के प्रति अपना कर्तव्य समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि मातृ दिवस पर गौमाता कि सेवा एक अनुकरणीय कार्य है।