आगरा : आज ताज लिटरेचर क्लब की मई बैठक का आयोजन होटल द केएस रॉयल में किया गया । कार्यक्रम अमॄत विद्या एजुकेशन फॉर इममोर्टिलिटी सोसाइटी तथा आगरा विजन 2025 के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में शहर की प्रमुख साहित्यिक हस्तियां और बहुत से नव हस्ताक्षर मौजूद थे। क्लब की संस्थापिका भावना वरदान में बताया यह बैठक हिंदी और उर्दू के उन महान लेखकों को समर्पित थी जिनका जन्मदिवस मई में मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। ताज लिटरेचर क्लब ने अपने पोर्टल अदब मंच का लांच किया|
मुख्य अतिथि कुसुम दास ने बताया कि कार्यक्रम में आगरा में डायरी में लिखने वाले कवियों के लिए ताज लिटरेचर क्लब एक ऐसा मंच बन गया है जहां वे न केवल साहित्य चर्चा कर सकते हैं बल्कि अपनी कविताओं को दूसरों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं । टीएलसी आगरा का पहला युवा हिंदी क्लब है जिसने बहुत कम समय में ही साहित्य जगत में अपने काव्य गोष्ठियों के द्वारा धूम मचाई है। अनिल शर्मा ने अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा के यह आगरा में सामूहिक साहितिक गतिविधि करने का एक प्रयास है|